वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल

श्री विश्वात्मा

(नीति-निर्देशक)

वोटरों के अधिकारों के लिए श्री विश्वात्मा के 20 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद विश्व दर्शन दिवस 17 नवम्बर 2016 को वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल का पंजीकरण हुआ. अंतर्राष्ट्रीय संधि- गैट ((GATT) द्वारा बाज़ार के विश्वव्यापी हो जाने के बाद इस पार्टी के संस्थापक ने सैकड़ो सांसदों के सामने वोटरों के पैदाइशी आर्थिक, राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय अधिकारों पर कानून बनाने और अंतर्राष्ट्रीय संधि करने को कहा. किन्तु उनके पार्टी प्रमुखों ने मना कर दिया. फिर श्री विश्वात्मा ने इस पार्टी की स्थापना किया गया.

श्री विश्वात्मा उर्फ़ भरत गांधी का जन्म 1969 में मुंबई में हुआ था। वह लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर हैं । वह इस पार्टी और विश्व परिवर्तन मिशन सहित कई संगठनों के संस्थापक हैं। लोगों की बेरोजगारी की पीड़ा से आहत होकर श्री गांधी ने औपचारिक शिक्षा छोड़ दी. उन्होंने यह संकल्प ले लिया कि वह जीवन में किसी का रोज़गार छीन कर अपनी कोई आय पैदा नहीं करेंगे। उन्होंने स्वयं बेरोजगार रह कर बेरोजगारी का समाधान तलाशने का फैसला किया। उन्होंने न तो अपनी आमदनी का कोइ जरिया पैदा किया, न तो विवाह किया और न तो अपना कोइ घर द्वार, संपत्ति बनाया. आज भी किसी भी बैंक में उनका कोई एक खाता तक नहीं है. इसी एक संकल्प ने उनको २१वी सदी का एक दार्शनिक बना डाला। वह कई दर्जनों पुस्तकों के लेखक हैं। उनके दर्शन से केवल इस पार्टी को या भारत को ही नहीं, पूरे विश्व को मार्गदर्शन मिल रहा है। त्याग, सेवा, साहस, ज्ञान, अनुभव और समाज के लिए समर्पित ऐसा नेत्तृत्व भारत की किसी भी अन्य पार्टी के पास नहीं है.


Open chat
Any query?
We are here to help you regarding
the new political system.